Karnataka Politics: देश में धर्म को लेकर खूब राजनीतिक बयान आ रहे हैं. कभी सत्तापक्ष के लोग तो कभी विपक्ष के लोग समय-समय पर विवादित बयान देते रहते है. इसी बीच कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने भाजपा पर हमला बोला, जिसके बाद बवाल मच गया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा आने वाले समय में राम मंदिर में धमाका करवा सकती है और इसका आरोप मुस्लिम समुदाय पर लगा देगी. आगे उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हिन्दू वोट को अपने तरफ संगठित करने के लिए भाजपा ऐसा कर सकती है. वहीं कर्नाटक की राजनीति उनके इस बयान के आने के बाद गर्म हो गई है.
दरअसल भाजपा कर्नाटक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो साझा किया है. वहीं वाइरल वीडियो में कांग्रेस नेता को कहते हुए सुना जा सकता है कि इस बात की संभावना है कि मोदी को अपना अगला लोकसभा चुनाव जीतवाने के लिए बीजेपी राम मंदिर पर बमबारी करेगी. फिर इसका दोष मुसलमानों पर मढ़ा जाएगा और हिंदुओं को एकजुट किया जाएगा.
ಹಿಂದೂ ಧರ್ಮದ ಬುನಾದಿಯನ್ನೇ ಪ್ರಶ್ನಿಸಲು ಹೊರಟ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ಸಿಗರು ಈಗಲೇ ರಾಮಮಂದಿರದ ಮೇಲೆ ಕಾಕದೃಷ್ಟಿ ಬೀರಿದ್ದಾರೆ.
ರಾಮಮಂದಿರವನ್ನೇ ಅಲುಗಾಡಿಸಿ ಹಿಂದೂ-ಮುಸ್ಲಿಂ ದಂಗೆಯೆಬ್ಬಿಸಿ ಅದನ್ನು ಸರ್ಕಾರದ ತಲೆಗೆ ಕಟ್ಟಲು @INCIndia ಈಗಾಗಲೇ ಸಜ್ಜಾಗಿರುವ ವಿಚಾರವನ್ನು ಸಚಿವರಾದ ಬಿ. ಆರ್. ಪಾಟೀಲರು ಬಾಯಿ ತಪ್ಪಿ ಹೇಳಿದ್ದಾರೆ. pic.twitter.com/YLwtVsvrH8
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) September 25, 2023
कांग्रेस की राम मंदिर पर बुरी नजर पड़ चुकी है- भाजपा
बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल के बयान पर कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि हिंदू-मुस्लिम तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. एक्स पर भाजपा ने लिखा कि हिंदुत्व की बुनियाद पर सवाल उठाने निकले कांग्रेसियों की नजर अब राम मंदिर पर पड़ चुकी है. कांग्रेस ने पहले ही राम मंदिर को अस्थिर करने और हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव को बढ़ाने की कोशिश करके सरकार को दोषी ठहराने की जमीन तैयार कर ली है. भले ही ये बात मंत्री बीआर पाटिल ने गलती से ही क्यों ना कही हो.
ये भी पढ़ें- ‘MP में हार के डर से BJP ने रावण-कुंभकर्ण को मैदान में उतारा’, उम्मीदवारों की लिस्ट पर Congress का तंज
कर्नाटक को छोड़ दक्षिण भारत में भाजपा कमजोर
गौरतलब है कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए सभी दलों ने अभी से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू कर दिया है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं भाजपा का पकड़ दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में ज्यादा नहीं है. परंतु उसकी कर्नाटक में अच्छी पकड़ है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि कर्नाटक में लोकसभा सीटों की संख्या 28 है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां की 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में कर्नाटक में बीजेपी बनाम कांग्रेस की रहता है.
ये भी पढ़ें- ‘जातीय जनगणना से क्यों डरती है मोदी सरकार’, Rahul Gandhi ने PM पर बोला जोरदार हमला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.