BJP and Congress: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. भाजपा और कांग्रेस दोनो ही एक दूसरे के उपर आरोप और प्रति आरोप लगा थी हैं. वहीं कई बार नेता लोग कुछ ऐसी बयानबाजी कर देते है जो की चुनाव आयोग के नजर में बेहद गलत होता है. वहीं अब इसी मामले में चुनाव आयोग ने बड़ा संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग ने आज कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेताओं पर इलेक्शन कमिशन ने संज्ञान लिया है. संज्ञान लेते हुए इलेक्शन कमिशन ने दोनो पार्टी के नेताओं को नोटिस जारी किया है.
सुप्रिया को मिला नोटिस
दरअसल बीते दिनों ही कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा की मंडी से लोकसभा सभा प्रत्याशी और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर विवादित पोस्ट किया था. सुप्रिया ने कंगना का फोटो लगा कैप्शन में लिखा था मंडी में क्या भाव चल रहा है. हालाकि इसके बाद उन्होंने इसको लेकर वीडियो भी जारी किया था और स्पष्टीकरण भी दिया था. हालाकि अब इलेक्शन कमिशन ने सुप्रिया को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें:- भाजपा ने जारी की सातवीं सूची, नवनीत राणा को मिला टिकट
दिलीप घोष भी आए घेरे में
वहीं पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. वहीं अब इलेक्शन कमिशन ने उनको नोटिस थमा दिया है. दरअसल दिलीप घोष ने टीएमसी के चुनावी नारे बांग्ला निजेर मेयेके चाई (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का मजाक उड़ाया है. वहीं टीएमसी ने इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मैच के दौरान एक कुत्ते के साथ हुई बदसलुखी,’जुर्माना देना पड़ेगा…’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.