सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीड़िता Bilkis Bano ने जताई खुशी, बोली- आज है उनके लिए नया साल….
Bilkis Bano Case Verdict: 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप की शिकार बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज उनके लिए नया साल है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है। बिलकिस बानो ने अपनी वकील शोभा गुप्ता के माध्यम से जारी बयान में कहा, मैंने खुशी के आंसू रोए हैं। मैं डेढ़ साल से ज्यादा समय में पहली बार मुस्कुराई हूं। मैंने अपने बच्चों को गले लगाया है। ऐसा महसूस होता है जैसे पहाड़ के आकार का पत्थर मेरे सीने से उठ गया है और मैं फिर से सांस ले सकती हूं।
बिलकिस बानो के लिए आज का दिन है खास
बिलकिस बानो ने कहा कि मेरे लिए आज नया साल है। मैं सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभारी हूं। उन्होंने मुझे न्याय दिया है। आगे बिलकिस बानो ने कहा कि गुजरात सरकार ने उनकी जिंदगी बर्बाद करने वालों को रिहा करके उन्हें बहुत दुख पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उन्हें उम्मीद है कि अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिलेगा।
ये भी पढ़ें- अयोध्या घूमना हुआ और आसान, प्रशासन ने किया होली Holy Ayodhya App
बिलकिस बानो के 11 दोषियों की रिहाई हुई रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी, 2024 को बिलकिस बानो के 11 दोषियों की रिहाई को रद्द कर दिया था। दोषियों ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया था और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी थी। इस फैसला से बिलकिस बानो काफी खुश दिखाई दे रहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Yash Dhull से पुडुचेरी के हाथों शर्मनाक हार के बाद छीनी कप्तानी, जानिए कौन संभालेगा दिल्ली की कमान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.