Bihar News: अगर आप बिहार की राजनीति (Bihar News) पर नजर रखते होंगे तो आपने अब तक के के पाठक का नाम सुना ही होगा. के के पाठक बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. वहीं इन दोनो वो बिहार में हेडलाइन बने हुए हैं. हाल ही में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने उन पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने के के पाठक को सनकी तक कह दिया. कुशवाहन शुक्रवार को बिहार के जहानाबाद पहुंचे हुए थें. वहां उन्होंने गांधी मैदान में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
के के पाठक पर हमला
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान में कहा कि “केके पाठक एक सनकी पदाधिकारी हैं. मुख्यमंत्री अब तक उन्हें क्यों सह रहे हैं यह पता नहीं है. ऐसा पदाधिकारी जो शिक्षकों को गाली दे, गाली देकर कभी शिक्षा में सुधार नहीं किया जा सकता है.” दरअसल के के पाठक द्वारा मुख्यमंत्री की बात न मानने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने के के पाठक पर खूब हमले किए.
ये भी पढ़ें:- Gazwa e Hind का मामला फिर आया सुर्खियों में, जानिया पड़ोसी मुल्क में क्या हुआ?
क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा
आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “मैंने पहले ही कहा था कि शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ले लीजिए, लेकिन देर से ही सही शिक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है. हालांकि जो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं करें उनकी भी नौकरी नहीं जानी चाहिए. उन शिक्षकों को शिक्षा देने के अलावा दूसरे कार्यों में लगाना जाना चाहिए.” बता दें उपेंद्र कुशवाहा पीछे साल ही जदयू से अलग हुए हैं. उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है.
ये भी पढ़ें:- ब्लैक ब्लाउज, नाक में नोज पिन डाले मनीषा का वीडियो वायरल, इस भोजपुरी गाने पर कर रही डांस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.