Bihar News: बिहार कैबिनेट में विस्तार के आसार, आज होगी मंत्रिमंडल को लेकर अहम बैठक

0

Bihar News: बिहार में कैबिनेट विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. उम्मीद है कि 24 जुलाई को कैबिनेट विस्तार हो सकता है. दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल से दो और कांग्रेस से दो नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. फिलहाल सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रभारी भक्त चरण दास, सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. खबर है कि आज (22 जुलाई) दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है.

लोकसभा चुनाव के चलते हो रहा विस्तार

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ये सब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि अगर राज्य में अपनी पकड़ बरकरार रखनी है तो ऐसे प्रयोग करने होंगे. चूंकि नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए वह कैबिनेट विस्तार कर एकजुटता का संदेश भी देना चाहते हैं.

दो कांग्रेस नेता को मिलेगी जगह !

वहीं, कांग्रेस पार्टी भी लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की मांग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि कैबिनेट में उनके मंत्रियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. फिलहाल नीतीश कैबिनेट में अफाक अहमद और मुरारी गौतम कांग्रेस के मंत्री हैं. उम्मीद है कि दो और कांग्रेस नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. नीतीश कुमार से मुलाकात से पहले ही कांग्रेस ने अपने दो नाम तय कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 500वें मैच में King Kohli का शतक, तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, देखें Video

राजद के दो नेता मंत्री पद ले सकते हैं शपथ

वहीं, अगर राजद की बात करें तो उसके भी दो नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. क्योंकि हाल ही में राजद कोटे से मंत्री बने कार्तिक कुमार और सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में दोनों नेताओं की जगह भरने के लिए राजद के दो नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.