अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला

0

Bihar News: बिहार भारत का एक ऐसा राज्य है जहां शिक्षा व्यवस्था हमेशा शून्य से नीचे रही है. चाहे यहां के टॉपर्स की बात हो या फिर शिक्षकों की, वे अपने किसी न किसी कारनामे के कारण चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में यहां एक नया मामला सामने आया है. जहां जातीय जनगणना के बाद सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बोरा थमा दिए गए हैं. जी हां, आपने सही सुना, बिहार के शिक्षकों के हाथों में अब किताबें नहीं बल्कि बोरा होगा. क्या है पूरी खबर आइए आपको बताते हैं.

बिहार में टीचर्स बेचेंगे बोरा

दरअसल, बिहार में जातीय जनगणना के आधार पर स्कूलों के शिक्षकों को एक टास्क दिया गया है, जिसके चलते स्कूलों के हेडमास्टरों को बोरा बेचने की जिम्मेदारी दी गई है. यहां शिक्षकों को मिड-डे मिल के चावल और दाल की खाली बोरियां 20 रुपये में बेचनी पड़ रही है. उनसे प्राप्त धनराशि को सरकारी खाते में जमा करना होगा, जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमा धनराशि को जिला स्तरीय अधिकारी के पास जमा कराएंगे। फिर यह पैसा सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाएगा.

आखिर क्या है पूरा मामला ?

बताया जा रहा है कि जिस बोरे में सरकारी स्कूलों में अनाज भेजा गया था. शिक्षक अक्सर उस बोरी को चुरा लेते थे और उससे पैसे कमाते थे। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि अब शिक्षकों को मिड-डे मील की बोरियां 10 रुपये की दर से बेचनी होंगी. वहीं सरकार को लग रहा है कि बोरी की कीमत 10 रुपये की जगह 20 रुपये हो सकती है. इसलिए 20 रुपये प्रति बोरी बेचने का आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Nehru Memorial का नाम बदलने पर भड़के Rahul Gandhi, बोले- परदादा नाम से नहीं काम से जाने जाते थे

शिक्षक विभाग ने जताया विरोध

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने निदेशक को पत्र लिखा है. ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या बिहार के शिक्षक अब बोरा बेचेंगे या फिर स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे. शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों को लगातार अपमानित किया जा रहा है और उन्हें शैक्षणिक कार्य से अलग कर व्यवसायी बनाया जा रहा है. यह शिक्षकों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है. बता दें कि पत्र में कहा गया है कि बिक्री के बाद जमा किया गया पैसा जिलों में संचालित बैंक के खाते में जायेगा.

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझावबोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझेंइस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.