Bihar News: छठ पर्व की तैयारियों के बीच बिहार के सीतामढी से एक बड़ी घटना सामने आई है, यहां बाजपट्टी में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात सभी ने मिलकर पार्टी की थी. इसी दौरान खाने-पीने के बाद अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी, जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, सभी की हालत गंभीर हो गयी. जिसके बाद उन्हें स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने पाँच लोगों के मौत की पुष्टि हुई. वहीं, एक व्यक्ति को रेफर कर दिया गया.
रात को सभी ने पार्टी की
बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान महेश कुमार, विक्रम राय, रामबाबू राय, अवधेश कुमार और संतोष महतो के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि रात में हुई पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी थी. हालांकि पुलिस शराब पीने से मौत होने की बात से अनभिज्ञता जता रही है, लेकिन परिजनों ने पुष्टि की है कि सभी ने शराब पी थी. इस दौरान दो लोगों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार जल्दबाजी में कर दिया गया है..
ये भी पढ़ें- ‘हमें कब निकालोगे?’, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे Silkyara Tunnel के 41 मजदूरों की एक आवाज
जहरीली शराब बनी मौत का कारण!
इस घटना को लेकर रोशन का इलाज कर रहे डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि जहरीला पदार्थ पीने से हालत बिगड़ी है. उनका डायलिसिस किया जा रहा है. उनकी आंखों की रोशनी भी कम हो गई है. उधर, मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और एक मृतक अवधेश कुमार का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.