परीक्षा में पूछे गए इस्लाम से जुड़े 10 सवाल, Giriraj बोले- बिहार में हुआ संस्कृत का इस्लामीकरण

0

Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग विद्यालयों में अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर मासिक परीक्षा करा रहा है. इस दौरान अक्टूबर महीने में हुए कक्षा नौ का पेपर सुर्खियों में बना हुआ है. जिसका कारण है कि इस्लाम धर्म से जुड़े दस सवाल संस्कृत के पेपर में पूछे गए. वहीं पेपर सामने आते ही राज्य सरकार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में संस्कृत का भी हो गया इस्लामीकरण.

संस्कृत की परीक्षा में पूछे गए इस्लाम से संबधित प्रश्न

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग के नौवीं कक्षा के संस्कृत विषय की पाठ्यपुस्तक में कुल पंद्रह अध्याय हैं. जिसके दसवें अध्याय का नाम ईद महोत्सव: है. वहीं 26 अक्टूबर को हुए संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम धर्म से जुड़े 10 सवाल पूछे गए. दरअसल यह प्रश्न पत्र उसी दिन से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर प्रदेश में सरकार के खिलाफ कई सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar पर हमले को लेकर Sanjay Raut का PM Modi को जवाब, कहा- PM को है भूलने की बीमारी!

गिरिराज ने साधा बिहार सरकार पर निशाना

बता दें कि यह प्रश्न पत्र बिहार शिक्षा विभाग की ओर से ही उपलब्ध कराया जाता है. वहीं विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह अध्याय संस्कृत की किताब में पहले से है. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रश्न पत्र सामने आने पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि बिहार में संस्कृत का भी इस्लामीकरण हो गया. बिहार के सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में पूछे गए इस्लाम पर सवाल, एक प्रश्न पत्र में दस ऐसे सवाल. इस संबंध में मुंगेर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सुभ्रो सान्याल ने बताया कि इस पर सरकार हो ही निर्णय लेना है. हम लोग इसमें कुछ नहीं बता सकते.

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल भेजकर मांगे 20 करोड़ रुपये

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.