बिहार में तय हुआ NDA के सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, चिराग पासवान को लगी लॉटरी

0
Bihar NDA Seat Sharing: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव शुरू होने हैं ऐसे में सभी पार्टियों और गठबंधन अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है. लगभग सभी गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. वहीं लंबे समय से लटकी आ रही बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला आज खत्म हो गया. बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग का फार्मूला निकाल लिया. इस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान को बंपर लॉटरी लगी है.

तय हुआ सेटों का फॉर्मूला

बिहार की अगर बात करें तो एनडीए में वहां दो मुख्य पार्टी हैं एक भाजपा दूसरी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड. वही बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. वहीं 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी तो वही 16 सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. 5 सीट लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को मिली है. यानी कि चिराग पासवान इस लोकसभा चुनाव में अपने कुल पांच उम्मीदवार उतरेंगे. वही एक-एक सीट उपेंद्र कुशवाहा और जीत राम मांझी को दी गई है.

इस सेटों पर लड़ेंगे चिराग

बता दे चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिन पांच सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है उनमें हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई की सीट है. वही काफी लंबे समय से ही कयास लगाए जा रहे थे कि चिराग पासवान सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए से नाराज चल रहे हैं. खबर ये तक आई थी कि चिराग पासवान को इंडिया गठबंधन से बड़ा ऑफर भी मिला है. वही अब इस सीट शेयरिंग के बाद ये साफ हो गया है कि आने वाला लोकसभा चुनाव एनडीए गठबंधन में ही लड़ेंगे.

 

ये भी पढ़ें:- Narayan Murthy ने 4 महीने के पोते को दिया करोड़ों का शेयर, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.