BJP पर भड़के Bihar के मंत्री Ashok Chaudhary, कहा- ‘वो लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं’

0

Bihar Politics: देश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के द्वारा धर्म और जाति की सियासत शुरू कर दी गई है. वहीं इन मुद्दों को जब भी उठाया जाता है, उसमें उत्तर भारत सबसे अधिक प्रभावित होता है. जहां सबसे अधिक ऐसे मुद्दे उठाए जाते है उनमें बिहार एक है. अब बिहार में रुद्राक्ष और टीका को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल राजद बिहार के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत को गुलाम बनाने में सबसे बड़ा हाथ तिलक लगाकर घूमने वालों का है. वहीं अब बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने टिप्पणी की है.

राम पर राजनीति करने वालो को नहीं याद रामायण- अशोक चौधरी

बता दें कि 7 सितंबर को कर्पूरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जो लोग आज देश में भगवान राम की परछाई में राजनीति कर रहे हैं, बड़ा बड़ा टीका लगाते हैं और रुद्राक्ष पहनते हैं. अगर उनसे देवी पुराण और रामायण के बारे में पूछ दिया जाए तो ठीक से याद नहीं होगा. वो लोग प्रभु राम की छाया में सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.

आगे भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए, अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं. ठीक से हिंदू धर्म को समझते भी नहीं हैं. धर्म पर विश्वास करना और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हम धर्म पर विश्वास कर सकते हैं, परंतु हम देश की जनता के प्रति कितने जवाबदेह हैं उसका भी आकलन देश और प्रदेश की जनता करेगी.

ये भी पढ़ें- MP चुनाव से पहले पत्रकारों के लिए Shivraj Singh Chouhan ने खोला पिटारा, कहा- ‘पत्रकार का निधन हो जाता है तो…’

भारत में सबको बराबर का सम्मान मिलेगा- अशोक चौधरी

आगे बात करते हुए जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्ता में आई. परंतु पिछले नौ साल से इस मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रही है. भाजपा जरूरी मुद्दो को छोड़कर प्रभु राम, राम मंदिर के निर्माण और कैसे भारत में हिंदुत्व ताकत मजबूत हो इन पर बात कर रही है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, यह सबको बराबर का अधिकार है. यहां धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि धर्म हर व्यक्ति का अपना अधिकार है, बहुत लोग हिंदू से मुस्लिम हो जाते हैं और मुस्लिम से हिंदू हो जाते हैं. उनको संविधान ने यह विशेषाधिकार दिया है.

बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि INDIA से उन्हें डर लग रहा है. हमें कोई फिक्र नहीं है कि वो भारत लिख रहे. आरएसएस बार-बार भारत की बात कहता रहा है, आने वाले समय में आरक्षण पर भी बात होगी. आरएसएस के लोगों ने आरक्षण खत्म करने की बात कही थी. भाजपा अगर मजबूत होगी तो आरक्षण पर हमला करेगी. हम आरक्षण के पक्षधर लोगों के बीच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- दिलचस्प अंदाज में Tiger Shroff ने दिखाए सिक्स पैक एब्स, प्रशंसक हुए दीवाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.