Bihar Floor Test: बिहार में काफी लंबे समय से चल रही सियासी उठा पटक पर आज पूर्णविराम लग गया. दरअसल आज बिहार विधानसभा के अंदर फ्लोर टेस्ट था. इस फ्लोर टेस्ट को नीतीश सरकार ने आसानी से अपने पक्ष में किया. सरकार के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े तो वहीं विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट वोटिंग से वॉकआउट किया. वहीं इस फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा. आरजेडी के तीन विधायक ने पार्टी का दामन छोड़ नीतीश सरकार का साथ दिया.
तीन विधायकों ने मारी पलटी
फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को झटका तब लगा जब आनंद मोहन के बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव वोटिंग से पहले सरकार के साथ पक्ष में बैठें. वहीं इन तीनों को देख कर ही ये साबित हो गया था की नीतीश सरकार बेहद आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे. बता दें बिहार विधानसभा में सरकार के पास कुल 128 विधायकों का समर्थन था. एक वोट विधानसभा स्पीकर का काम हो गया. इसके साथ ही एक विधायक विधानसभा नही पहुंच सके.
ये भी पढ़ें:- Bhagwant Mann ने लगाया हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप, कहा पाकिस्तान जैसा बना दिया बॉर्डर
भाजपा विधायक पहुंचे लेट
बता दें फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी उठापटक को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. आरजेडी की और से ये दावा किया गया था कि खेला होगा लेकिन तीन विधायकों के टूटने के बाद सब अटकलों पर विराम लग गया. वहीं वोटिंग से ठीक पहले भाजपा और जदयू के विधायकों ने मन मोटाओ दूर कर विधान सभा के सत्र में हिस्सा लिया. करवाई शुरू होने से पहले भाजपा के तीन विधायक रश्मि वर्मा, भागिरथी देवी और मिश्रीलाल यादव विधानसभा पहुंचे.
ये भी पढ़ें:- नवाज़ शरीफ के खिलाफ कोर्ट पहुंची इमरान खान की पार्टी, इस चीज़ को लेकर लगाया आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.