Bihar के शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल- पैगम्बर मोहम्मद को बताया मर्यादा पुरूषोत्तम

0

Bihar News: विवादों में रहने वाले बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का अब एक और नया विवादित बयान सामने आया है. इस बार उन्होंने इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा है. बता दें कि शिक्षा मंत्री ने यह बयान नालंदा में दिया है. दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर चंद्रशेखर नालंदा के हिलसा में बाबा अभय नाथ धाम परिसर मे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे और इसी वक्त उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया था.

इस बयान से आगबबूला हुई बीजेपी

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जैसे ही पैगंबर मोहम्मद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम से कि वैसे ही बीजेपी इस बयान को लेकर आगबबूला हो गई. बीजेपी ने तुरंत ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार पर हमला बोल दिया. बता दें कि इसके बाद बीजेपी ने लालू पर धर्म और जाति के नाम पर वोट हासिल करने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा की शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर दिमागी बीमारी के शिकार हो गए हैं और आरजेडी ना हिंदू की है ना मुसलमान की बल्कि केवल एक परिवार की है.

ये भी पढ़ें- G-20 समिट को लेकर Rahul का सरकार पर हमला, कहा- ‘मेहमानों से कुत्तों और गरीबों को छुपा रही सरकार’

‘रामचरितमानस’ को लेकर दिया विवादित बयान

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इसी साल जनवरी महीने में रामचरितमानस पर भी एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से इस मुद्दे को लेकर उनका जमकर विरोध हुआ. बता दें कि उन्होंने कहा था कि ‘रामचरितमानस’ को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. वहीं नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने रामचरितमानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था.

ये भी पढ़ें- Neymar के सिर सजा बेस्ट फुटबॉलर का ताज, पेले को पछाड़ ब्राजील के लिए दागे सबसे ज्यादा गोल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.