Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर बोले चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, जानिए क्या कुछ कहा?

0

Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि मानसून का समय है असामान्य मात्रा में बारिश हो रही है, जिसके कारण पुल गिर रहे हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जांच को लेकर बेहद संवेदनशील हैं उन्होंने कल बैठक की और सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी दिया बयान  

बिहार में एक के बाद एक के बाद एक पुल ढेहने की घटनाओं का लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है और मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि राज्य सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है। भ्रष्टाचार के लिए निर्माण की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, हाथरस भगदड़ की घटना पर उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे आयोजन करने वाले लोगों को उपस्थित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए अगर राहुल गांधी सरकार के साथ कोई जानकारी साझा करना चाहते हैं, तो हम इस पर ध्यान देंगे।

कहां और कब गिरे पुल?

बिहार में पहले पुल 18 जून को गिरा

दूसरा पुल 22 जून को सिवान में गिरा

तीसरा पुल 23 जून को मोतिहारी में गिरा

26 जून को किशनगंज में मरिया नदी पर बना पुल धंस गया

28 जून को मधुबनी में भी निर्माणाधीन पुल गिरा

30 जून को किशनगंज में फिर एक पुल गिरा

ये भी पढ़ें- ANI File Case Against PTI: एएनआई ने पीटीआई के खिलाफ किया मुकदमा दायर, विडीयो चुराने का है आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.