बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं सना मकबूल
13 जून 1993 को जन्मी सना मकबूल आज 31 साल की हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई में पूरी की है। टीवी से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक, सना ने अपने नाम की एक खास पहचान बनाई है। सना ने बेहद कम उम्र से ही आत्मनिर्भर बनने की कोशिशें शुरू की थीं और मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ना शुरू कर दिया था।
मीडिया में प्रकाशित सना मकबूल की जीवनी के अनुसार, उन्होंने अपने अध्ययन के दौरान ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। उस समय उन्हें हर छात्र से 100-200 रुपये मिलते थे। 15 साल की उम्र में सना को उनका पहला विज्ञापन मिला, जिसके लिए उन्हें 10,000 रुपये का पहला चेक मिला। सना को 2009 में रियलिटी शो “एमटीवी स्कूटी टीन डीवा” में देखा गया था।
2 करोड़ की संपत्ति
इसके बाद उन्होंने फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जीता था सना ने अपने करियर में कई फिल्मों में सपोर्टिंग प्ले किए हैं। सना मकबूल ने टीवी शो कितनी मोहब्बत है के दूसरे सीजन इसके अलावा इस प्यार को क्या नाम दूं में लावण्या कश्यप और जासूसी क्राइम थ्रिलर सीरीज अर्जुन में भी अहम किरदार निभाया है। सना मकबूल खतरों के खिलाड़ी 11 का भी हिस्सा रही हैं उनका मॉडलिंग और फिल्मी करियर सफल होने बाद इस वक्त वह तकरीबन 2 करोड़ की कुल संपत्ति की मालकिन हैं।
ये भी पढ़ें- Retail Inflation: इन 38 चीजों के दामों पर अब सरकार रखेगी नजर, 50 रुपये किलो तक मिलेगा टमाटर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।