Bigg Boss 17 Updates: बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. खैर, हर बार की तरह इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 17 को होस्ट करने जा रहे हैं. बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान और शो के मेकर्स कुछ नए नियम और बदलाव करते रहते हैं, जिससे प्रतियोगियों का खेल बिगड़ जाता है. अब खबर आ रही है कि बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों को फोन की सुविधा भी मिल सकती है. बॉस के 17वें सीजन में इतना बड़ा बदलाव होने वाला है, जो आज तक बिग बॉस के किसी भी सीजन में नहीं हुआ है.
टेलीफोन सुविधा उपलब्ध होगी
बिग बॉस में ये बड़ा बदलाव फोन को लेकर है. जी हां, इस बार बिग बॉस 17 में प्रतियोगी फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये दावा सोशल मीडिया पर एक्स (ट्विटर) अकाउंट से किया गया है. इस अकाउंट के मुताबिक, बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार होगा जब प्रतियोगियों को फोन कॉल करने की विशेष सुविधा दी जाएगी. हालांकि, कहा जा रहा है कि हर प्रतियोगी को यह फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. खास मौकों पर खास प्रतियोगी इस फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे.
परिवार के संपर्क में रहेंगे प्रतियोगी
हालांकि, फोन हाथ में होने से खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में रहेंगे और घर के बाहर जो कुछ भी हो रहा है उससे भी अवगत रहेंगे. बिग बॉस के घर में एक फोन प्रतियोगियों के लिए कई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है. अब इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि फोन मिलने से प्रतियोगी बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए बाहरी दुनिया तक सीधी पहुंच बना सकेंगे. साथ ही, फोन की सुविधा होने से प्रतियोगियों को फिनाले के दौरान वोट मांगने में काफी मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अहमदाबाद पहुंचीं Anushka Sharma, तेंदुलकर-कार्तिक संग दिए पोज
ये प्रतियोगी आएंगे नजर
कंटेस्टेंट्स की बात करें तो ‘बिग बॉस 17’ के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन एंट्री करने वाले हैं. इसके अलावा मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी पत्नी पायल मलिक के साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा प्रतियोगियों की सूची में बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश की पूर्व प्रेमिका कीर्ति मेहरा, ऐश्वर्या शर्मा, मुव्वर फारूकी, ममता कुलकर्णी का नाम शामिल है. हालांकि, अभी तक इन नामों को लेकर मेकर्स की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: हाईवोल्टेज मुकाबले में Pakistan की पहले बल्लेबाजी; टीम इंडिया में Shubman Gill की वापसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.