Chandigarh Mayor election में भाजपा की बड़ी जीत, INDIA गठबंधन को लगा बड़ा झटका

0

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव का लंबे खींचतान के बाद नतीजा आ चूका है. भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी को मात दी. वहीं अपना पहला चुनाव ही INDIA गठबंधन भी हार गया है. भाजपा के मनोज सोनकर ने गठबंधन के कुलदीप टीटा को हराया है. भाजपा प्रत्याशी को 16 वोट मिले तो गठबंधन को सिर्फ 12 वोट मिले वहीं 8 वोट कैंसिल हो गए. चुनाव में भाजपा का कांग्रेस और आम आदमीं पार्टी गठबंधन के साथ सीधा मुकाबला था.

चंडीगढ़ में विपक्ष के पास था प्रयाप्त संख्या

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में 35 पार्षदों है. जिसमें AAP-कांग्रेस के 20 पार्षद हैं, वहीं भाजपा के 14 पार्षद हैं. साथ ही भाजपा के हिस्से में एक वोट सांसद किरण खेर का भी है. अकाली दल का भी एक पार्षद था. बहुमत के लिए 19 वोट चाहिए, लेकिन चंडीगढ़ नगर निगम में पिछले 2 साल से भाजपा मेयर चुनाव जीत रही है. चुनाव अधिकारी अनिल मसीह थे, जिन्होंने वोटिंग और वोट काउंटिंग की वीडियोग्राफी भी कराई.

ये भी पढ़ें- RSS नेता मर्डर केस में PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, कोर्ट ने 25 महीने बाद सुनाया फैसला

चुनाव अधिकारी पर लगा आरोप

बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के रिजल्ट के बाद काफी हंगामा हुआ. दरअसल भाजपा प्रत्याशी को 16 मत मिले तो वहीं गठबंधन के प्रत्याशी को 14 मत पड़े. चुनाव अधिकारी ने विपक्ष के 8 वोट को अयोग्य घोषित कर दिया. जिसके बाद AAP-कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह पर आरोप लगाए. पार्षदों ने कहा किबैलेट पेपर में अनिल मसीह गड़बड़ी कर रहे हैं. वहीं अनिल मसीह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह बैलेट पेपर्स पर सिग्नेचर कर रहे थे, लेकिन दोनों पार्टियों के पार्षदों ने इस बार को लेकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान चुनाव से पहले PTI को बड़ा झटका, चीफ Imran Khan को हुई 10 साल की जेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.