Rameshwaram cafe blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता, बंगाल से हमलावर गिरफ्तार
Rameshwaram cafe blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसी एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी देर शाम तक इसका खुलासा कर सकती है। एनआईए ने इन दोनों आरोपियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
एनआईए ने इस मामले में भगोड़े अदबुल मथिन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, एनआईए ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अब्दुल मथिन ताहा है मास्टरमाइंड
जानकारी के अनुसार, मुसाविर हुसैन शाजिब ही वह शख्स है, जिसने कैफे में IED प्लांट किया था। विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और फिर कानून के शिकंजे से बच निकलने का मास्टरमाइंड अब्दुल मथिन ताहा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी अपनी गलत पहचान के आधार पर कोलकाता के पास छुपे हुए थे। खुफिया जानकारी के आधार पर एनआईए ने दोनों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस के समन्वित प्रयासों से यह सफलता हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही ने खोली इंडस्ट्री की पोल, इस बार सादा सीधा इंडस्ट्री के कपल्स पर निशाना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.