‘मेरा सपना भारत को Diesel-Petrol मुक्त बनाना’, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari का बड़ा बयान

0

Nitin Gadkari: 27वीं विश्व सड़क कांग्रेस में केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रवासियों से बातचीत की और आगामी शहरी विस्तार रोड 2 की भी घोषणा की. नितिन गडकरी ने कहा कि आप सभी (लोग) दिल्ली आते हैं और फिर हवाई अड्डा पहुंचने में 2 घंटे का समय लगता है, लेकिन रोड 2 बनने के बाद सिर्फ 20 मिनट में आप हवाई अड्डे पहुंच सकते हैं.

नितिन गडकरी का कनेक्टिविटी प्लान

नितिन गडकरी ने दिल्ली में एक प्रमुख रिंग रोड परियोजना के तहत अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 के उद्घाटन की घोषणा की.केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि अगले 2-3 महीनों के भीतर सड़क का उद्घाटन किया जाएगा. जिससे यात्रा के समय में कमी आएगी.रोड 2 के शुरू होने की वजह से हवाई अड्डे और शहर के कई हिस्सों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए समय और भीड़ में काफी कमी देखने को मिलेगा.इसका उद्देश्य राजधानी में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना और यातायात में भीड़ को कम करना है.

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा हैरतअंगेज शतक, नेपाल को दिया 203 रनों का लक्ष्य

बायो-सीएनजी के इस्तेमाल पर जोर 

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने धीरे-धीरे डीजल और पेट्रोल के इस्तेमाल से दूरी बनाने की सरकार की रणनीति के बारे में भी बताया.मंत्री ने कहा कि आप देख सकते कि नागपुर में सभी वाहन, बायो-सीएनजी से चल रहे हैं.मेरा सपना है कि भारत को पेट्रोल और डीजल से छुटकारा मिल जाए. इस सपने को पूरा करना एक कठिन काम हैं, लेकिन इस दिशा में काम करें तो असंभव कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey पर Rahul Gandhi ने जारी किया बयान, कहा- जितनी आबादी, उतना हक, यही हमारा प्रण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.