BJP IT Cell प्रमुख Amit Malviya का बड़ा बयान, Mamta Banerjee है सांप्रदायिकता फैलाने वाली

0

New Delhi: BJP IT Cell के प्रमुख अमित (Amit Malviya) मालवीय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी की सोच खुलेआम सांप्रदायिक और विभाजन करने वाली हैं। कल पश्चिम बंगाल में मुस्लिम मौलवियों के एक सम्मेलन में उन्होंने इमामों के पारिश्रमिक में 500 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। बाद में उन्होंने कुछ सोचते हुए पुरोहितों को भी शामिल किया।’

अमित मालवीय ने कहा, ‘लेकिन कि भेदभाव यहीं पर है। मस्जिद के इमाम को प्रति माह 3,000 का भुगतान किया जाता है, जबकि पुरोहितों को मात्र 1,500 का भुगतान किया जाता है। इसी तरह, उनके पास राज्य सरकार के कर्मचारियों को डीए का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वे अब सबसे लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। 500 की रकम उनके वोट बैंक को मजबूत करने की एक निराशाजनक कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है।’ अमित ने कहा, ‘राज्य की वित्त व्यवस्था चरमरा रही है, और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को अंधकार में धकेलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं।’

राजेश पायलट पर भी दिया था विवादित बयान

कुछ दिनों पहले अमित मालवीय उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट को लेकर बयान दिया था। जिसमें लिखा था, ‘राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम की राजधानी आइजोल पर बम गिराए। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री भी बने।’

सचिन पायलट ने किया पलटवार

अमित मालवीय के ट्विटर बयान पर जवाब देते हुए सचिन पायलट ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, कि आपके तमाम तथ्य गलत और बेबुनियाद हैं। भारतीय वायुसेना के तौर पर पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे, लेकिन वो बम 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर गिराए थे। उन्होंने मिजोरम पर बम नहीं गिराया, जैसा आप दावा कर रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा, कि सेना में रहकर भी मेरे पिता ने देश की सेवा की। और सरकार में रहकर भी।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.