UP student थप्पड़ कांड में Bollywood की एंट्री, मुस्लिम छात्र के पक्ष में उतरे फिल्मी जगत के दिग्गज सितारें
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षक ने छात्रों से अल्पसंख्यक समुदाय के अपने सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए उत्साहित किया। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने न सिर्फ राजनीतिक नेताओं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का भी ध्यान खींचा है। अभिनेता प्रकाश राज, स्वरा भास्कर, स्वस्तिका मुखर्जी, रेणुका शहाणे और अन्य ने उस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जिसमें एक निजी स्कूल के शिक्षक ने कुछ छात्रों से एक सहपाठी को ताली बजाने के लिए कहा था।
स्वरा भास्कर ने की भाजपा की आलोचना
इस चौंकाने वाली घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा भास्कर ने इस कृत्य और भाजपा की आलोचना की। “प्रिय ‘हैरान’ साथी हिंदू, यदि आपने भाजपा को वोट दिया है, रैंक कट्टरता और नफरत के सामने ‘उद्देश्यपूर्ण’ या ‘तटस्थ’ होने की कोशिश की है, ‘दोनों पक्षों’ को देखने का दावा किया है, इन सबके सामने चुप रहे पिछले दशक में ऐसा हुआ हो। तो चौंकिए और इसे पीछे की किसी जगह पर रख दीजिए। आपको आज पुण्य संकेत नहीं मिलता! #ArrestTriptaTyagi #ArrestTriptaTayagi,” उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा।
मुज़फ़्फ़रनगर के उस पीड़ित बच्चे के पिता से @muzafarnagarpol द्वारा ये लिखवा लेना और साइन करवाना कि वे तृप्ता त्यागी नामक अध्यापक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही नहीं करेंगे, महज़ आरोपी अध्यापिका को बचाने की कोशिश है। वीडियो प्रूफ़ है कि पॉक्सो इत्यादि क़ानून के तहत संगीन जुर्म हुआ…
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 25, 2023
प्रकाश राज ने भी किया ट्वीट
क्षेत्रीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता ने लिखा, “मानवता के सबसे काले पक्ष में हम जा रहे हैं.. क्या आप चिंतित नहीं हैं #justasking।”
The darkest side of HUMANITY we are getting into.. arent you worried #justasking pic.twitter.com/i5ilnujEmo
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 25, 2023
हम आपके हैं कौन की एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी टीचर की आलोचना की और टीचर को गिरफ्तार करने की मांग की. शहाणे ने लिखा, “उस नीच शिक्षक को सलाखों के पीछे होना चाहिए! इसके बजाय, उसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक का पुरस्कार मिल सकता है! काफ्केस्क!! रोओ, मेरे प्यारे देश।”
That vile teacher should be behind bars! Instead, she might just get a national teacher's award for promoting national integration! Kafkaesque!! Cry, my beloved country 😢
— Renuka Shahane (@renukash) August 25, 2023
बंगाली स्टार स्वास्तिका मुखर्जी ने वीडियो का स्नैपशॉट ट्वीट किया और लिखा, “एक शिक्षक!!! बात यहीं तक पहुंच गई है।”
A teacher !!!
This is what it has come to.
How are we going to recover from this ? https://t.co/hxa5NM4Qhw— Swastika Mukherjee (@swastika24) August 25, 2023
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने वीडियो पर आगे प्रतिक्रिया दी, और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से वीडियो साझा करने से परहेज करने को कहा। उन्होंने बताया कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बनाने जा रहे थे नाश्ता, बदले में मिली मौत…रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी आग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.