दिल्ली के ज्वैलरी शोरूम में बड़ी लूट, छत तोड़कर चोर उड़ा ले गए 25 करोड़ के आभूषण

0

Delhi Burglary News: राष्ट्रीय राजधानी के भोगल इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रुपये की चोरी हो गई. दिल्ली पुलिस ने चोरी के अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार 26 सितंबर को बताया, कि राष्ट्रीय राजधानी के भोगल इलाके में एक आभूषण शोरूम में 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई। पुलिस के मुताबिक, घटना देर रात भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वैलर्स में हुई. पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, और मामले की आगे की जांच कर रही है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

साउथ-ईस्ट जोन के डीसीपी राजेश देव ने कहा, कि यह शातिर चोरी की घटना है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, “यह चोरी की एक बड़ी घटना है। जिसके बड़े लेवल पर जांच चल रही है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को हासिल कर लिया गया है।” जिसके आधार पर हम आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का काम करेंगे।

शोरूम मालिक ने क्या कहा?

ज्वैलरी दुकान के मालिक संजीव जैन ने बताया, कि रविवार को दुकान बंद करने के बाद आज जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ नजर आया. शोरूम मालिक ने कहा, ”हमने रविवार को दुकान बंद की थी, और जब हमने सोमवार को छुट्टी के बाद मंगलवार को इसे खोला, तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था. जिसके बाद पता चला की दीवार को तोड़कर सारी ज्वैलरी को लूट लिया गया है। लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे. जिनको चोर निकालकर ले गए। चोर छत की दीवार तोड़कर दाखिल हुए. सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच चल रही है,”।

ये भी पढ़ें- फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस में Rubina Dilaik ने दिखाया उभरा बेबी बंप, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.