पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फेरबदल, मिस्बाह-उल-हक को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

0

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में आमतौर पर फेरबदल होते रहते हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में होने वाले फेरबदल अचानक होते हैं। कुछ समय पहले अचानक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच की भी अचानक नियुक्ति की खबरें सामने आई थी। अब फिर से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक की एंट्री हो हुई है। पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को PCB में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने मिस्बाह-उल-हक को राष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी का हेड नियुक्त किया है। इसके अलावा मिस्बाह को पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ के समग्र क्रिकेट मामलों का सलाहकार नियुक्त किया गया है। बता दें, कि पिछले सोमवार को जका अशरफ और मिस्बाह उल हक की मुलाकात भी हुई थी।

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

पीसीबी में पहले भी निभा चुके हैं जिम्मेदारी

गौरतलब है, कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर के पद पर पहले काम कर चुके हैं। वह एक ही समय पर पाकिस्तान के लिए दो पदों की जिम्मेदारियां पर नियुक्त थे। पाकिस्तान के लिए यह पहली बार हुआ था। कि एक ही व्यक्ति ने दो पदों पर जिम्मेदारी निभाई हो।

ये भी पढ़ें: Elon Musk का ऐलान Twitter में होने वाला है बड़ा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह जल्द दिखेगा ये LOGO!

मोहम्मद हफीज बन सकते हैं, मुख्य चयनकर्ता

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में चल रही टेस्ट सीरीज के बाद हफीज को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के नए चेयरमैन जका अशरफ भी मोहम्मद हफीज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करना चाहते हैं। आपको बता दें, कि पीसीबी में यह पद जून से खाली पड़ा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.