दिल्ली सरकार में बड़ा फेरबदल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के मंत्रालय एक-दूसरे से बदले

0

Delhi Government: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रालयों में बड़ा फेरबदल किया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने बड़ा मंत्रिमंडल फेरबदल करते हुए सौरभ भारद्वाज की जगह आतिशी को जल विभाग दिया गया है. वहीं आतिशी की जगह पर्यटन, कला और संस्कृति अब सौरभ भारद्वाज देखेंगे. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद मंत्री बनाया गया था. बता दें कि आप विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज को बीते 9 मार्च को मंत्री पद की शपथ ली.

आतिशी थी मनीष सिसोदिया की सलाहकार

बता दें कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज 2013 से विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं शिक्षा विभाग में आप नेता आतिशी मनीष सिसोदिया की सलाहकार थीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश के बाद दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति मुर्मू को आतिशी और भारद्वाज के नामों की सिफारिश की थी.

ये भी पढ़ें- Ravan वध पर ट्रोल हुईं Kangana Ranaut, लोग बोले- यही है रील और रियल में अंतर!

सिसोदिया-जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद दोनों को बनाया गया था मंत्री

बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो स्थान खाली हो गए थे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिसोदिया और जैन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था और उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में भारद्वाज और आतिशी को मंत्री नियुक्त किया था. अब लगभग 6 महीने के बाद दोनों सौरभ भारद्वाज और आतिशी के विभागों में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें- विश्व कप के दौरान Dalai Lama से मिले New Zealand के खिलाड़ी, धर्मगुरु बोले- लगातार प्रयास जरूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.