Lok Sabha चुनाव से पहले UP में BJP का बड़ा संगठनात्मक बदलाव, नए समीकरण के साथ नई टीम
BJP District President: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा उत्तरप्रदेश में जिला स्तर पर संगठन में बड़ा बदलाव किया है. वहीं पिछले काफी समय से इस बात को लेकर चर्चाए चल रही थीं. आखिरकार शुक्रवार को पार्टी ने नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है. भाजपा ने पार्टी संगठन के लिहाज से 98 जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा के इस नई टीम को काफी अहम माना जा रहा है.
किसको मिली जिम्मेदारी?
दरअसल उप्र भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नए जिलाध्यक्षों की सूची को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है. वहीं भाजपा ने आगामी चुनावों को देखते हुए 98 जिलाध्याक्षों की नियुक्ति की है. भाजपा की ओर से जारी सूची के मुताबिक पूरे प्रदेश को छह हिस्सों में बांटा गया है. अवध क्षेत्र, गोरखपुर क्षेत्र, काशी क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र, पश्चिमी यूपी व ब्रज क्षेत्र, इन सभी क्षेत्रों में जिलावार नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
(2/2) pic.twitter.com/EahgGX0bba
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) September 15, 2023
भाजपा की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी, वाराणसी जिले में हंसराज विश्वकर्मा और अयोध्या में कमलेश श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अमेठी में रामप्रसाद मिश्र, रामपुर से हंसराज पप्पू, आगरा महानगर से भानू महाजन, मथुरा जिला से निर्भय पांडे और गोरखपुर जिले में युद्धिष्ठर सिंह के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- Udhayanidhi और A Raja के खिलाफ SC में याचिका दायर, याचिकाकर्ता की मांग दोनों के खिलाफ दर्ज हो FIR
सभी समीकरणों को साधने का प्रयास
उत्तर प्रदेश भाजपा में पिछले काफी समय से संगठन में बड़ी बदलाव की चर्चाएं चल रही थी. इन्हीं चर्चाओं के बीच आज ये सूची जारी कर दी गई है. वहीं नए संगठन में हुए बदलाव में सभी जातियों और क्षेत्रीय समीकरण को साधने की पूरी प्रयास की गई है. इसके साथ ही जिले के समीकरण को भी ध्यान में रखा गया है. बता दें कि भाजपा की नई टीम आगामी चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें- Singapore चुनाव में बजा भारतीय मूल का डंका, थर्मन शनमुगरत्नम संभालेंगे राष्ट्रपति का कुर्सी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.