Congress में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत गुजरात में दिखेगा असर

0

Congress News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने विपक्षी दलों को एक साथ करने के साथ-साथ संगठन को भी मजबूत करने में लग गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 17 अगस्त को संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने रणनीति बनाने में माहिर रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पर्यवेक्षक के बाद अब राज्य का प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस ने दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले बृजलाल खाबरी की जगह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh और Chhattisgarh आगामी चुनावों के लिए भाजपा ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली सूची

आखिर फेरबदल अहम क्यों है?

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है. फिर उसके बाद लोकसभा चुनाव होना है. इस समय रणदीप सुरजेवाला को जिम्मेदारी सौंपना काफी अहम माना जा रहा है. वही मुकुल वासनिक को गुजरात में अहम जिम्मेदारी भी देना जरुरी था. क्योंकि गुजरात में कांग्रेस और भाजपा में सीधी लड़ाई होती है.

अगर उत्तर प्रदेश की बात करे तो वहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. ऐसे में अजय राय को जिम्मेदारी सौंपना काफी अहम है. यूपी की वाराणसी सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राय लड़ चुके हैं. वो चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें- क्या Rajasthan BJP में हो रही Vasundhara की अनदेखी? चुनाव समितियों से उनका नाम गायब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.