Lanka Dahan से Kohli-Rohit की ICC रैंकिंग में बड़ा उछाल, गेंदबाजी में Kuldeep Yadav ने गाड़े झंडे

0

ICC Rankings:  सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका पर 41 रनों की जीत के साथ ही आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी में बड़ा फेरबदल हुआ है. जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और महान क्रिकेटर विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाई है. एशिया कप के फाइनल के बाद दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में अपना नाम शामिल कर लिया है. बता दें कि मंगलवार (12 सितंबर) को रोहित शर्मा की टीम ने श्रीलंका की 13 मैचों से चली आ रही जीत के सिलसिले को रोक दिया. जिससे उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

रोहित-कोहली की टॉप 10 में एंट्री

एशिया कप 2023 अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है जहां टीम इंडिया के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, बुधवार को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान कोहली की रैंकिंग में बड़ा उछाल आया है. दोनों टॉप 10 में आ गए हैं. रैंकिंग में विराट कोहली 8वें नंबर पर मौजूद हैं, जबकि रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह नौवें स्थान पर आ गए हैं. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी टॉप पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें-  बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी

रैंकिंग में कुलदीप को भी मिला फायदा

आईसीसी रैंकिंग में कुलदीप यादव को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. गेंदबाजी रैंकिंग में वह एक स्थान ऊपर चढ़कर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वह इस सूची में ऊपर जा सकते हैं क्योंकि उनसे ऊपर के सभी खिलाड़ियों के अंकों में ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में कुलदीप इस एशिया कप और आने वाले वर्ल्ड कप में बड़ा कमाल कर सकते हैं. कुलदीप के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नौवें स्थान पर हैं. टॉप रैंकिंग की बात करें तो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, रोमांचक मुकाबले में रोका श्रीलंका का विजयी रथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.