भारत सरकार के राजपत्र में बड़ा बदलाव, G-20 प्रतिनिधियों के डिनर निमंत्रण पर President Of India की जगह लिखा President of Bharat

0

President of Bharat: आगामी 8,9 व 10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में G-20 देशों की मीटिंग होने वाली है। इसी दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है, कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G-20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में President of India की जगह President of Bharat लिखा गया। जिस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ”तो ये खबर वाकई सच है. राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को G-20 प्रतिनिधियों के रात्रिभोज के लिए निमंत्रण पत्र पर ‘President Of India’ की बजाय ‘President Of Bharat’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है. संविधान के Article-1 में लिखा है कि ‘भारत, जो इंडिया है, राज्यों का एक समूह होगा’. लेकिन अब इस ‘राज्यों के समूह’ पर भी हमला हो रहा है.”

आखिर क्यों बदला गया INDIA का नाम

दरअसल, हाल ही में कुछ महीने पहले मोदी सरकार के खिलाफ देश के प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है जिसका नाम ‘I.N.D.I.A’ रखा गया है. विपक्षी गठबंधन द्वारा नाम के ऐलान के बाद से ही ‘इंडिया’ शब्द चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन BJP नेता लगातार गठबंधन के द्वारा रखे गए इस नाम को लेकर विपक्ष पर लगातार हमला बोल रहे है।

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी

पिछले कई दिनों से G-20 देशों की दिल्ली में होने वाली बैठक की तैयारियां जोरों पर है। राजधानी दिल्ली की सड़को व भवनों को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। इसी के साथ विदेशी मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए राजधानी के सभी 7स्टार होटल्स को बुक किया गया है। वहीं राजधानी में 3 दिनों के लिए आम जनता के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। इसी के साथ दिल्ली के स्कूल, कॉलेज व सरकारी व निजी दफ्तरों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.