PM Modi की सुरक्षा में बड़ी सेंध, नौकरी लेने के लिए अचानक काफिले के सामने कूदा युवक, पुलिस ने पकड़ा

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. वाराणसी में एक शख्स नौकरी मांगने के लिए पीएम मोदी के काफिले के आगे कूद गया. यह घटना वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर के बाहर हुई. जब पीएम मोदी (PM Modi) का काफिला लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की ओर जा रहा था. इस दौरान युवक की इस हरकत से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और उसे थाने ले गयी.

बीजेपी कार्यकर्ता था व्यक्ति

खबर है कि इस शख्स की पहचान बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. वह प्रधानमंत्री के काफिले से महज 20 मीटर की दूरी पर था. पुलिस के मुताबिक कृष्णा\पीएम मोदी से मिलना चाहता था. एक अधिकारी ने बताया कि कृष्ण कुमार वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता के भरत कुमार के बेटे हैं. वह मानसिक रूप से परेशान थे और पीएम मोदी से मिलना चाहते थे. जिस कारण उसने ऐसा किया.

क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम, जो पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है, आधुनिक, विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के विकास के उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री समेत कई क्रिकेट दिग्गज मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर

निर्माण पर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे

गांजरी, राजातालाब में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस परियोजना पर लगभग 331 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने लगाई Babar-Rizwan की क्लास, कहा- धोनी और रोहित से सीखें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.