साउथ अफ्रीका को World Cup से पहले बड़ा झटका, 2 बड़े खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

0

Anrich Nortje,Magala Ruled Out: भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. इसी को लेकर दुनियाभर की टीमें तैयारियों में जुटी हैं. परंतु कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका लग गया है. चोटिल तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगला भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने खुद इस बात की पुष्टि की. इन दोनों की जगह बॉलिंग ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को टीम में शामिल किया गया है.

नॉर्टजे को पीठ में लगी चोट

वाल्टर के मुताबिक एनरिक और सिसांडा का विश्व कप नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है. दोनों क्वालिटी प्लेयर्स टीम के लिए महत्व रखते हैं. जानकारी के मुताबिक नॉर्टजे को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है. बता दें कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान पीठ में ऐंठन महसूस हुई. जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया. दूसरी तरफ मगला को बाएं घुटने में चोट लगी है. नॉर्टजे और मगाला दोनों दक्षिण अफ्रीका की ओर से 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे. वहीं नॉर्टजे की चोट टीम के लिए घातक साबित होगी.

ये भी पढ़ें-Pakistan में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे, Election Commission ने दी जानकारी

विश्व कप के लिए अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो,रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स.

ये भी पढ़ें-‘ओवैसी हैं शगुन का काला टीका’, महिला आरक्षण बिल को लेकर Kapil Mishra ने AIMIM चीफ पर कसा तंज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.