Asian Games से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, हेड कोच Mark Coles ने अचानक दिया इस्तीफा
Asian Games 2023: चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स की तैयारी में जुटी पाकिस्तान की महिला टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के मुख्य कोच मार्क कोल्स ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दूसरे कार्यकाल के चार महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि उनकी नियुक्ति इसी साल अप्रैल में हुई थी. यह घोषणा पाकिस्तान महिला टीम के लिए एक झटका है क्योंकि उसे 1 सितंबर से कराची में सीमित ओवरों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है.
नये कोच की घोषणा जल्द की जायेगी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोल्स को टीम के साथ उनके संक्षिप्त कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया. बोर्ड ने बताया कि वे जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करने वाले हैं. पीसीबी ने कहा कि “पीसीबी महिला टीम के साथ उनके संक्षिप्त कार्यकाल के लिए मार्क कोल्स को धन्यवाद देना चाहता है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है. वहीं कोल्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द होगी.”
ये भी पढ़ें: ‘और भी जवां हो गई हो…’ जेल में बंद ठग Sukesh ने Jacqueline को बर्थडे पर भेजा लव लेटर!
एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी महिला टीम
चीन में खेले जाने वाले एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान की महिला टीम की घोषणा जल्द की जा सकती है. कोल्स ने अभी तक अचानक इस्तीफे का कारण बताया नहीं है. बता दें कि टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैच खेलने हैं. कोल्स के पास पहले से ही पाकिस्तान टीम के साथ कोचिंग का अनुभव था और उनके चौंकाने वाले इस्तीफे ने टीम प्रबंधन को स्तब्ध कर दिया है.
ये भी पढ़ें: COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.