वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, टूर्नामेंट में नहीं दिखा ये स्टार एक्टर!
ICC ODI World Cup 2023: एशिया कप 2023 में बीते दिन सुपर-4 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. जहां उनका मुकाबला टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत से होगा. बता दें कि भारत पहले से ही फाइनल में पहुंचा हुआ है. वहीं, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस हार के साथ ही बाबर की टीम से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि टीम के युवा स्टार नसीम शाह से जुड़ी हुई है. खबर है कि नसीम वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
विश्व कप से नसीम शाह चोटिल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को चोट के कारण एशिया कप के बीच ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया था. नसीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे. अब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने संकेत दिए हैं कि तेज बॉलर नसीम शाह आगामी 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि भारत के खिलाफ मैच के दौरान नसीम के दाहिने कंधे में चोट लग गई थी.
ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video
बाबर ने दिया ये बड़ा अपडेट
बता दें कि तेज गेंदबाज नसीम शाह इस वक्त दुबई में अपने दाहिने कंधे के नीचे की मांसपेशियों की चोट का स्कैन करा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद जब कप्तान बाबर आजम से नसीम शाह की चोट के बाद में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, इस बारे में बात बाद में करूंगा. अभी प्लान बी पर कुछ ज्यादा नहीं बोल सकता हूं. लेकिन हां, हारिस रउफ ठीक स्थिति में है. उन्हें हल्की चोट आई है. हारिस वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि नसीम शाह शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. हमें उनकी रिकवरी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता.
ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.