IPL 2024 से पहले Chennai Super Kings को बड़ा झटका, अनुभवी खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर

0

IPL 2024, Ben Stokes: आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी टीमों के बीच रिटेन और रिलीज का दौर जारी है. इसी बीच गुरुवार 23 नवंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक और दिग्गज ऑलराउंडर आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर शामिल किया था. लेकिन स्टोक्स, जिन्होंने पिछले सीज़न में केवल दो मैच खेले और बाकी मैच बेंच पर बिताए, अब आगामी सीज़न से भी बाहर हो गए हैं.

स्टोक्स क्यों हुए बाहर?

चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर स्टार ऑलराउंडर को बाहर करने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वर्कलोड और फिटनेस के कारण बाहर हैं. 32 साल के स्टोक्स के घुटने का ऑपरेशन होगा. इसके बाद उनकी नजरें आईपीएल से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर होंगी. इसी वजह से शायद स्टोक्स ने आईपीएल 2024 को मिस करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- ‘Panauti’ वाला वाले बयान पर Rahul Gandhi को चुनाव आयोग से झटका, कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी

आईपीएल में स्टोक्स का रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था. तब से उन्होंने सिर्फ 45 मैच ही खेले हैं. कई बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें महंगे दामों पर खरीदा है लेकिन अक्सर उनका अंदर-बाहर का सिलसिला जारी रहा है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी स्टोक्स पर बड़ा दांव लगाया था, वह भी इसी समस्या से जूझते रहे और स्टोक्स की फिटनेस की समस्या बनी रही. अब सीएसके भी भारी रकम खर्च करने के बाद इस दिग्गज की सेवाओं से वंचित है.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने की Shahrukh Khan के स्पर्म की मांग, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी उनके जैसा बच्चा चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.