शिक्षा को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, खुलेंगे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज

0

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट से शिक्षा विभाग को भी काफी उम्मीदें थीं. वहीं वित्त मंत्री ने मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में शिक्षा को लेकर हुए कार्य को गिनाया. इसमें आईआईटी से लेकर स्किल इंडिया तक शामिल है. वित्त मंत्री ने बताया कि 3000 नयी आईटीआईज की स्थापना हुई, स्किल इंडिया के अंतर्गत 1.8 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई. साथ ही 54 लाख युवाओं को री-स्किल और अप-स्किल किया गया.

वित्त मंत्री ने शिक्षा को लेकर क्या कहा

वित्त मंत्री ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का जिक्र करते हुए बताया कि एनईपी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए हैं. पीएम श्री योजना स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है. वहीं बता दें वित्त मंत्री ने हायर एजुकेशन पर बात करते हुए बताया कि 7 आईआईटी, 7 आईआईएम, 16 एम्स, 16 आईआईआईटी और 390 यूनिवर्सिटीज की स्थापना हुई है.

ये भी पढ़ें:- शिवसेना ने बजट सत्र में की Uniform Civil Code की मांग, लंबे समय से चर्चा में है मुद्द

बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज

वहीं वित्त मंत्री ने बताया कि युवाओं के लिए कई रास्ते खुले हैं. स्टार्ट अप गारंटी स्कीम, स्टार्टअप इंडिया और फंड ऑफ फंड्स जैसे योजना युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई. वित्त मंत्री ने आगे बताया कि सरकार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए योजना बना रही है. उन्होंने बताया की सरकार इसपर जल्द ही कमिटी सेट कर इस योजना पर विचार करने वाली है. वहीं ये भी देखा जायेगा कि मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर का किस तरह से प्रयोग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान, बोले- धोनी-फ्लेमिंग के फैसला लेने की तकनीक को सराहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.