Independence Day के मौके पर राजधानी में बड़ा अलर्ट, Delhi Metro ने जारी की नई गाइडलाइंस

0

Delhi News: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बीच दिल्ली में हमले का अलर्ट भी जारी किया गया है. जिसके मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में जगह-जगह जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बढ़ा दी गई

स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर जारी अलर्ट को देखते हुए अब दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DRMC) ने भी इसे लेकर अपडेट जारी किया है और लोगों को एक अहम सलाह दी है.

DMRC ने रील बनाने को लेकर दी चेतावनी

डीआरएमसी ने ट्वीट कर लोगों जानकारी साझा की है. जहां डीआरएमसी ने ट्वीट में कहा, ”स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ी सुरक्षा और तलाशी उपायों को देखते हुए अतिरिक्त समय की आवश्यकता हो सकती है. कृपया अपने आवागमन में कुछ अतिरिक्त समय दें.” इसके साथ ही डीआरएमसी ने दिल्ली मेट्रो के अंदर रील बनाने पर भी रोक लगा दी है. डीआरएमसी ने यात्रियों को मेट्रो ट्रेन के अंदर रील बनाने और वीडियो रिकॉर्डिंग के खिलाफ चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- Actress Jaya Prada खायेंगी जेल की हवा, चेन्नई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!

ऑफिस के लिए हो सकती है देर

दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बढ़ने से लोगों को ऑफिस जाने में देरी हो सकती है. जी हां, डीआरएमसी ने इस संबंध में अपडेट जारी कर दिया है. दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो में तीन स्तरीय सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर लंबी लाइनें लग रही है. सुरक्षा जांच के लिए लोगों को कम से कम 10 से 20 मिनट का समय लग रहा है. ऐसे में ऑफिस जाने में देरी हो सकती है. इसलिए डीआरएमसी ने लोगों को घर से थोड़ा पहले निकलने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.