Biden vs Trump: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हर तरफ शोर जारी है. कई लोगों ने इसी बीच अपनी दावेदारी भी पेश की थी, लेकिन अब लगभग ये तय हो गया है कि फिर से एक बार मुकाबला जो बाइडेन वर्सेस डोनाल्ड ट्रंप होने जा रहा है. दरअसल दोनों ही नेताओं ने अपने पार्टी में प्राइमरी इलेक्शन जीत लिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में दोनों आमने-सामने हो सकते हैं.
बाइडेन और ट्रंप में होगा मुकाबला
खबरों की माने तो 81 साल के जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की तो वहीं 77 साल के डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर अपनी दावेदारी को लगभग पक्का कर लिया. अमेरिकी न्यूज़ वेबसाईट केबल न्यूज़ नेटवर्क के मुताबिक डेमोक्रेटिक डेलिगेट्स में जो बाइडेन को 2099 वोट हासिल हुए, वही रिपब्लिकन बॉन्ड डेलिगेट्स की बात करें तो इसमें डोनाल्ड ट्रंप 1228 वोट हासिल हुए.
ये भी पढ़ें:- किंग खान की दीवानी हुई रिहाना, शाहरुख के गाने पर थिरकती नज़र आईं
इसको कितने वोट
डोनाल्ड ट्रंप के सामने निक्की हेली 91, रॉन डेसैंटिस नौ और विवेक रामस्वामी सिर्फ तीन वोट हासिल हुए. जिसके बाद फिर से ही उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक की ओर से जो बाइडेन और पब्लिक की ओर से डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हो सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि इसकी घोषणा कब होती है. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें:- करीना करती थी करिश्मा को खूब तंग, एक्ट्रेस ने खोले बचपन के राज़
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.