Bhupesh Baghel: महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के ‘मालिक’ शुभम सोनी ने बड़ा दावा किया है. दुबई से जारी एक वीडियो में सोनी ने दावा किया है कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के कहने पर ही दुबई गए थे और अब वह भारत आना चाहते हैं. सोनी ने वीडियो में दावा किया है कि वह राजनीतिक व्यवस्था में फंस गए हैं और भारत आना चाहते हैं.
ED has conducted search operations on 2/11/2023 against the money laundering networks linked with Mahadev Book Online Betting APP in Chhatishgarh in which Cash of Rs. 5.39 Crore and Bank balance Rs. 15.59 Crore has been intercepted and frozen/ seized. pic.twitter.com/ZItQV2VWOB
— ED (@dir_ed) November 3, 2023
सीएम के निर्देश पर गया दुबई
शुभम सोनी ने दावा किया है कि वह महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का मालिक है. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5.39 करोड़ रुपये जब्त किए थे. नकदी जब्त होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि बरामद रकम दुबई से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए शुभम सोनी ने भेजी थी. ईडी ने कहा था कि शुभम के निर्देश पर ही असीम दास नाम का शख्स करोड़ों की रकम पहुंचाने वाला था.
ये भी पढ़ें- King Kohli के 49वें वनडे शतक से गदगद हुए Master Blaster, खास अंदाज में भेजा बधाई संदेश
भारत आना चाहता हूं, मदद करें
रिपोर्टस के मुताबिक, शुभम सोनी ने वीडियो मैसेज में पैन कार्ड, आधार और पासपोर्ट दिखाया है और दावा किया है कि वह महादेव ऐप का मालिक है. रविवार को शुभम ने यह वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो में, शुभम ने दावा किया कि उसने 2021 में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया था. सोनी ने दावा किया कि मैंने अपने लिखित बयान में बताया है कि पैसा किसे, कब और किस तरह से दिया गया है. दुबई आने के बाद मैं राजनीति में उलझ गया. मैं भारत आना चाहता हूं, कृपया मेरी मदद करें.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट की जांच कर रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की है.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.