Bhupesh Baghel का BJP के तंज पर पलटवार, बोले- कैंडी क्रश खेलने में तकलीफ क्या है?

0

Chhattisgarh Election: चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलती हुई तस्वीर भाजपा ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तंज कसा. जिसके बाद भूपेश बघेल ने भाजपा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह अपने राज्य के पारंपरिक खेल और कैंडी क्रश को खेलना जारी रखेंगे क्योंकि उन्हें पता कि छत्तीसगढ़ के लोग किसे चुनने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कैंडी क्रश खेलना कोई अपराध है क्या. मैं तनाव में नहीं रहता. भाजपा के लोग चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं. मैंने जनता के बीच पांच साल काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं कार में ही कैंडी क्रश खेल रहा था. मीटिंग से पहले खेल रहा था और जैसे शुरू हुआ बंद कर दिया.

मेरा पसंदीदा खेल है कैंडी क्रश- सीएम बघेल

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कैंडी क्रश खेलती हुई फोटो खुद साझा कर भाजपा पर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कैप्शन में लिखा कि पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? उन्होंने आगे लिखा कि कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं. अब भाजपा को उससे भी एतराज है. कैंडी क्रश मेरा पसंदीदा गेम है, ठीक ठाक लेवल पार कर गया हूं, वो भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Ranbir-Rashmika के LipLock का पोस्टर देख भड़के फैंस, मेकर्स ने फिल्म के गाने का पोस्टर किया जारी

मुख्यमंत्री ने दिया पूर्व मुख्यमंत्री के सवालों का जवाब

दरअसल मुख्यमंत्री ने एक्स पर ही पूर्व मुख्यमंत्री को भी जवाब दिया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया था. उन्होंने लिखा कि भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं. कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सेंड स्केम गेम, कभी लिकर स्केम गेम. अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सिंह के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि आप कितने क्यूट हैं डॉ.साहब. कैसे कर लेते हैं आप ये सब, कोई टॉनिक वगैरह लेते हैं क्या? 15 साल तक कमिशनखोरी का कॉमनवेल्थ खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे?

ये भी पढ़ें- क्यों Afghanistan में आते हैं भूकंप के अधिक झटके जानिए मौत के तांडव का कारण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.