छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले Bhupesh Baghel की किसानों को सौगात, कृषि विपणन बोर्ड का किया उद्घाटन

0

Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के द्वारा खूब लोकार्पण किया जा रहा है और नई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया है. उन्होंने इस अवसर पर भवन का नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर करने की घोषणा की है. बता दें कि नवा रायपुर के सेक्टर 24 में 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए भवन में बीज निगम का कार्यालय भी संचालित होगा. लगभग 1 लाख 58 हजार वर्गफीट में बनाए गए इस भवन से कृषि संबंधी विभिन्न गतिविधियों संचालित होंगी, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा.

मंडी का विस्तार किसानों की सुविधा के लिए

भवन का लोकार्पण करने के बाद सीएम बघेल ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंडी का विस्तार किसानों की सुविधा के लिए किया जा रहा है. प्रदेश में लगभग 1.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जानी है और इसको देखते हुए धान संग्रहण केन्द्रों को भी मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है. आगे भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में मिलेट्स की खेती को भी लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा समर्थन मूल्य पर इसकी खरीदी भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जल्द बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी Janhvi-Tiger की जोड़ी, जानें किस फिल्म में साथ आ रहे हैं दोनों?

केन्द्र सरकार कर रही है किसानों को परेशान

वहीं सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास रहा है कि किसानों को उनके उपज की सही मूल्य मिले. परंतु वर्तमान की केंद्र सरकार के द्वारा केन्द्रीय पूल के लिए चावल खरीदी में की गई कटौती किसानों के प्रति अन्याय है. अब बायोमेट्रिक पद्धति से धान खरीदने का नियम केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किया जा रहा है. यह गरीब किसानों को परेशान करने का नया तरीका है. समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राज्य के सभी मंडी बोर्ड के अध्यक्ष और समिति के सदस्य, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव कमलप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- पहले राज्य में छिड़ा पोस्टर वॉर, Kamalnath को दिखाया ‘हैवान वाला जवान’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.