Chhattisgarh: नए तरीके से हो रही हैकिंग, अचानक बंद हुआ CM Baghel का फोन, कैमरे पर पेश किए गए सबूत
Bhupesh Baghel: विपक्षी नेताओं को Apple Iphone पर जासूसी हैकिंग मैसेज आने के बाद सियासी आरोप-प्रत्योरोप का दौर जारी है. इस बीच एक नए तरह की हैकिंग का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है, कि उनका Apple Iphone कई घंटों से अचानक बंद हो रहा है. भूपेश बघेल ने कहा, कि उन्होंने मोबाईल को कई बार चार्ज किया, फिर भी मोबाईल ऑन नहीं हो रहा है. इसके लिए उन्होंने फोन के हैक होने की आशंका जताई है. बघेल ने मोबाइल को जांच के लिए भेजने की भी बात मीडिया के सामने रखी.
8 विपक्षी सांसदों ने भी लगाया आरोप
कुछ दिनों पहले राहुल गांधी, TMC सांसद महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के 8 नेताओं ने केंद्र सरकार पर फोन हैक होने का आरोप लगाया. दरअसल, 31 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पवन खेड़ा, आप सांसद राघव चढ्ढा के मोबाईल पर एप्पल की तरफ से अलर्ट मैसेज आया. जिसमें लिखा था, कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करवाने की कोशिश कर रही है. वहीं, राहुल गांधी के ऑफिस के मोबाईल पर भी अलर्ट का मैसेज देखने को मिला.
#WATCH | A day after Apple's 'state-sponsored attack' message to some Opposition leaders, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "I had conversations through this mobile phone, I also accessed Facebook and Twitter through this. It had a 30-40% battery charge. I left it on charge.… pic.twitter.com/uLYc0N9iTQ
— ANI (@ANI) November 1, 2023
ये भी पढ़ें- Golf Cart पर बड़े हादसे का शिकार हुए Glenn Maxwell, England के खिलाफ मैच से बाहर
ममता बनर्जी ने भी लगाया आरोप
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, कि 2024 चुनावों से पहले विपक्ष के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. देश के तमाम विपक्षी नेता जो सरकार से जनता के सवाल पूछ रहे है. सबके खिलाफ ईडी, सीबीआई और इन्कम टैक्स की रेड पड रही है. जो देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है.
ये भी पढ़ें- Shaheen Afridi बने वनडे क्रिकेट के सरताज, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को छोड़ा पीछे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.