Chhattisgarh के सीएम Bhupesh Baghel ने पाटन से किया नामांकन, बोले- 75 सीटें जीतेगी कांग्रेस

0

Bhupesh Baghel: जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही है. इसके साथ ही सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज रात यहां कहा, कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कुल 90 में से 75 सीटें जीतकर बड़े बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी. भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया, कि वह “राजनीतिक प्रतिशोध” के लिए ED और Income Tax का इस्तेमाल कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, “अभी छत्तीसगढ़ के विभिन्न कस्बों और शहरों में ED के लोग आवारा कुत्तों की तरह घूम रहे हैं, जो मोहल्लों में घूमते हैं.”

बघेल ने पाटन से किया नामांकन

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन सीट से आज अपना नामांकन किया है. नामांकन भरने के बाद भूपेश बघेल ने कहा, कि हम 90 में से इस बार 75 सीटें जीतने जा रहे है. हमने प्रदेश के किसानों और युवाओं के लिए सबसे अधिक काम किए है. ऐसे में हम फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे है.

ये भी पढ़ें-  IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत

छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था सबसे मजबूत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले, जिसमें कई सौ करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई थी. मुख्यमंत्री ने कहा, यह छत्तीसगढ़ पुलिस थी जिसने 450 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और लैपटॉप और गैजेट जब्त किए. यदि किसी भाजपा शासित राज्य का मामला होता, तो अब तक जांच का लॉलीपोप दे दिया होता.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.