‘भरोसा का सम्मेलन’ में शामिल हुए Bhupesh Baghel, कहा- किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे

0

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भरोसे के सम्मेलन में ग्राम ठेकवा, राजनांदगांव में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आप सभी के बीच हम सम्मलेन उपस्थित हुए हैं, यहां खूब बारिश हो रही है, अन्नदाता बहुत खुश नजर आ रहे है. आगे उन्होंने कहा कि 4 भरोसे का सम्मेलन अब तक हो चुका है, आज हम सब के बीच खड़गे जी पुनः आए हैं. यह धरती मुक्तिबोध की है, हमारे लोककलाकारों की धरती है.

बता दी कि भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनांदगांव संस्कार की राजधानी है. मैं यहां से निकले हुए बड़े कलाकारों को नमन करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि सबका राशन कार्ड बन रहा है, किसी का राशन कार्ड कट नहीं रहा है. हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे.

हम जरुरतमंदो को मकान दिलाएंगे- भूपेश बघेल

बता दें कि अपने सरकार के कामों को दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा किसान, मजदूर के हित में काम करती रही हैं. उन्होंने कहा कि आज चाहे गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं, हम दो रुपए में गोबर खरीदते हैं. हम आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करते हैं, हमने फैसला किया है कि सात लाख लोगों को पक्की छत देना है. आगे कहा कि हमने अभी जो सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया है उसमें 47 हजार लोग ऐसे मिले हैं जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें हम मकान दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें- Jailer एक्टर Marimuthu का निधन, भयानक वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया काम किया है- बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़िया काम किया है, 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की है. आगे उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लांच किया है, कोटवारों, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया है. बहुत सुंदर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य इनके आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं और छत्तीसगढ़ को सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध करने का काम हम लोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- फिल्मी दुनिया के बाद राजनीति में धमाल मचाएंगी Samantha, इस पार्टी में होंगी शामिल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.