Bhumi Pednekar: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म कल यानि 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जिसमें बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी भी नजर आऐंगे. भूमि अपनी गर्ल गैंग के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में ये लोग ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023’ में पहुंचे. जहां पर भूमि ने वुमन सेक्सुएलिटी पर खुलकर अपनी बात रखी. जानिए उन्होंने क्या कहा…..
भूमि ने इस फिल्म के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया
भूमि से जब यह सवाल किया गया कि उन्होंने ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के लिए हां क्यों कही.. तो एक्ट्रेस ने कहा कि,जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो ये ही सोचा कि भगवान का रहम है कि ये फिल्म मुझे मिली. क्योंकि मैं ये देख – देख कर उब चुकी हूं कि सिर्फ लड़के ही सारी मौज-मस्ती करते हैं. आप सब ने भी हमेशा पुरुषों को ही सेक्स कॉमेडी की सुर्खियां बनते देखा है.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की फिल्म Jawan देखकर इमोशनल हुए Kafeel Khan, किंग खान को लिखी चिट्ठी
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ से बदलेगी मेरी छवी- भूमि
भूमि ने आगे कहा कि मैंने अपने अभी तक के करियर में ऐसी ही फिल्में की है जो ज्यादातर भारत के छोटे शहरों और कस्बो पर आधारित थी. इसलिए मैं ऐसी कहानी का इंतजार कर रही थी जो मेरी उस छवि को तोड़ने में मदद करे. मुझे ये देखकर भी बुरा लगा कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि ‘क्या आप स्टीरियोटाइप्ड’ या ‘बॉक्स्ड’ महसूस करती हैं..
ये भी पढ़ें- जोधपुर में PM Modi का संबोधन, कहा- मेवाड़ से मारवाड़ तक पूरा राजस्थान विकास की ऊंचाइयों को छुए
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.