Rani Chatterjee: रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अब भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर हैं. उनका नाम ही किसी गाने या फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए काफी है. टैलेंट के अलावा एक्ट्रेस कई और कारणों के चलते अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी डायरेक्टर की अशील डिमांड का खुलासा कर वो सुर्खियों में आती हैं, तो कभी अपने ब्रेकअप की वजह से अटेंशन ग्रैब कर लेती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी चटर्जी असल में रानी कैसे बनीं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस का असली नाम कुछ और है. तो चलिए जानते हैं उनका अपना नाम बदलने के पीछे आखिरक्या है असली कहानी .
साहिबा अंसारी की बदली पहचान
बता दें कि रानी चटर्जी असल में एक मुस्लिम लड़की है. उनका रियल नाम साहिबा अंसारी था जिसे बदलकर अब रानी चटर्जी कर दिया गया है. इस नाम से अब उन्हें पहचाना जाता है लेकिन ये पहचान झूठी है जो किसी ने उन्हें यूं ही दे दी थी. दरअसल एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी के नाम पर पड़ा था. इसके पीछे एक मज़ेदार किस्सा भी है.हुआ ये कि एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थी. मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ की शूटिंग के लिए रानी चटर्जी को एक मंदिर का सीन शूट करना था और यहीं ऐसा कुछ हुआ कि उनकी पहचान हमेशा के लिए बदल गई.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, इस दिन Virat Kohli तोड़ंगे Sachin के वनडे शतकों का रिकॉर्ड!
डायरेक्टर ने बदला नाम
दरअसल इस फिल्म के निर्देशक को ये डर था कि जब मुस्लिम लड़की साहिबा मंदिर में सीन शूट करेगी तो कहीं कोई बखेड़ा न खड़ा हो जाए. मीडिया के सवालों से होने वाले बवाल को रोकने के लिए उस दौरान डायरेक्टर ने साहिबा को अपना असली नाम बदलने का सुझाव दिया था.तब एक्ट्रेस ने बिना देरी किए तुरंत अपने लिए एक नाम सोच लिया. जब किसी ने डायरेक्टर से रानी का नाम पूछा तो उन्होंने इसे साहिबा से रानी कर दिया. जब बारी सरनेम की आई तो वो अंसारी ने चटर्जी कर दिया.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War के बीच Joe Biden का बड़ा दावा, बोले- भारत का G20 हो सकता है आतंकी हमले का कारण!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.