Mother Teresa Birth Anniversary: ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति स्वार्थ को त्याग देता है वह जीवन में कई ऊंचाइयों को छूता है. इस लिस्ट में अगर किसी का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है तो वह मदर टेरेसा का है. हमारे समाज में जब भी मानव सेवा का जिक्र होता है तो लोग मदर टेरेसा को याद करते हैं. आज मदर टेरेसा की 113वीं जयंती हैं. इस मौके पर आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बात बताने जा रहे हैं.
1910 में हुआ था मदर टेरेसा का जन्म
मदर टेरेसा का जन्म साल 1910 में स्कोप्जे (अब उत्तरी मैसेडोनिया) में हुआ था जिनका असली नाम एग्नेस गोंझा बोयाजिजू था. वह एक ऐसी महिला थीं जिनके दिल में सभी के लिए प्यार और करुणा थी. मदर टेरेसा केवल आठ वर्ष की थीं जब उनके पिता का निधन हो गया. इस दौरान उनके परिवार को भयंकर गरीबी का सामना करना पड़ा. उन्होंने 12 साल की उम्र में चर्च में शरण ली. मदर टेरेसा ने कई देशों की यात्रा की और 1929 में पहली बार भारत आईं जहां उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. जिसके बाद 1948 में मदर टेरेसा को भारतीय नागरिकता मिली.
गरीबों के लिए किया मिशनरी का काम
मदर टेरेसा ने वर्ष 1948 से गरीबों के लिए मिशनरी कार्य शुरू किया. वह दो साधारण सूती साड़ियाँ पहनती थीं, इन साड़ियों पर नीली धारियाँ होती थीं. वह गरीबों की झोपड़ी में रहने लगी. जब उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं मिला तो उन्होंने खुद को जिंदा रखने और अपने संकल्प को पूरा करने के लिए भीख भी मांगी. लेकिन मदर टेरेसा अपनी संकल्प शक्ति के आगे कहां झुकने वाली थीं. बता दें कि मदर टेरेसा ने कुष्ठ रोगियों के लिए कई खास काम किए थे.
ये भी पढ़ें- PM Modi At ISRO: पीएम मोदी ने ISRO पहुंचकर किए 3 बड़े ऐलान, 23 अगस्त को घोषित किया National Space Day
मदर टेरेसा को मिले हैं ये सम्मान
मदर टेरेसा द्वारा गरीबों के लिए किए गए प्रयासों को पूरी दुनिया सलाम करती है. उनके कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. मदर टेरेसा को साल 1979 को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं, मानव सेवा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए 1980 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.