झारखण्ड पहुंची राहुल की न्याय यात्रा, अडानी पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता

0

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) बिहार से होते हुए अब झारखंड पहुंच गई है. झारखंड में यात्रा को काफी सपोर्ट भी मिल रहा है. भारी मात्रा में लोग यात्रा से जीत भी रहें हैं. कांग्रेस नेता ने गोड्डा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के साथ हो रहे अन्याय जैसे मुद्दों को लेकर जनता के सामने अपनी बात रखी.

कमज़ोरों के लिए क्या बोले राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भाजपा देश में नफरत फैला रही है. इस यात्रा (न्याय यात्रा) का मकसद इस नफरत को खत्म करना है. हम इसके खिलाफ यहां यात्रा लेकर आए हैं. हम सभी को एकजुट करना चाहते हैं. बीजेपी एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रही है. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रही है. हम यहां पर सभी को एकजुट करने आए हैं. पूरे देश में गरीबों और कमजोर वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है. युवाओं के साथ, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.”

ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला

राहुल गांधी ने क्या कहा

इसके साथ ही उन्होंने अडानी के मुद्दे पर भी बात कि उन्होंने कहा “अगर भारत में अडानी नाम लिया जाता है, तो लोग कुछ सेकेंड के भीतर ही समझ जाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके कैपिटल हैं. हम लोग भूमि न्यायाधिकरण विधेयक लाए. प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि न्यायाधिकरण विधेयक रद्द कर दिया. सबके खिलाफ अन्याय हो रहा है. देश में अडानी को न्याय मिल रहा है और बाकी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है.”

ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.