Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो नया यात्रा इस वक्त झारखंड में है बोकारो होते हुए यात्रा आज धनबाद पहुंची. यात्रा के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 22वां दिन है. मणिपुर से शुरू हुई ये यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है. वहीं लोगो का एक हुजूम भी इस यात्रा में देखने को मिल रहा है. बोकारो पहुंचने से पहले कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर जम कर हमला बोला.
क्या बोले जयराम रमेश
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “आज हम धनबाद से बोकारो जाएंगे. बोकारो तो इस्पात का शहर है. जब सवाल किया जाता है कि हमने 70 साल में क्या किया, तो ऐसे लोगों को बोकारो में आना चाहिए. ये सब 70 साल में कांग्रेस पार्टी का ही किया काम है. सबसे बड़ा इस्पात का कारखाना बोकारो में ही लगाया गया था.”
ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला
सरकार पर किया हमला
वहीं कांग्रेस नेता ने सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा कि “आज मोदी सरकार सभी पब्लिक सेक्टर के स्टील प्लांट को बेचने में लगी हुई है. दुर्गापुर में स्टील प्लांट बेचने वाले थे, सेलम स्टील प्लांट व मैसूर में स्टील प्लांट बेचने वाले थे. मोदी सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र में कोई विश्वास नहीं है, जिस तरह केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बेचे जा रही है, वो हैरान करने वाला है. जबकि इन्हीं की वजह से देश की अर्थव्यवस्था का विकास हो रहा है.”
ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.