जन्मदिन के मौके पर Bhajanlal Sharma बने Rajasthan के 14वें CM, कार्यक्रम में PM भी मौजूद
Bhajanlal Sharma Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma Rajasthan CM) के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ नए डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखाव, अर्जुन राम मेघवाल और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. बता दें कि यह शपथ इसलिए भी खास है क्योंकि राजस्थान के नए सीएम ने अपने जन्मदिन के मौके पर पदभार संभाला है.
Birthday greetings to Rajasthan's CM Shri Bhajan Lal Sharma Ji. A dedicated Party Karyakarta for years, he has made commendable efforts to strengthen BJP across the state. As he embarks on his Chief Ministerial journey, I wish him the very best in fulfilling people's aspirations.… pic.twitter.com/gtyxOchzNy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2023
राजस्थान के 14वें CM भजनलाल शर्मा
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के नए सीएम भजनलाल शर्मा और नए डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी देखने को मिली. कार्यक्रम में उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे वरिष्ठ केंद्रीय नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इनके अलावा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए है.
यह शपथ है अनवरत विकास की!
यह शपथ है अटूट विश्वास की!
यह शपथ है निरंतर सेवा की!
यह शपथ है वीर भूमि के गौरव बढ़ाने की!सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को सर्वोपरि मानते हुए आज जनाशीर्वाद के साथ वीर भूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
/1@narendramodi @RajCMO pic.twitter.com/GhVgNXBueg
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 15, 2023
ये भी पढ़ें- India-Iran Free Visa Travel: ईरान जाने के लिए नहीं लगेगा वीजा, सरकार ने भारत समेत 33 देशों को दिया तोहफा
भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर
भजनलाल शर्मा के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो वह बेहद सौम्य और सरल स्वभाव के नेता माने जाते हैं. उनकी राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई. वह भरतपुर जिले से भाजपा (युवा मोर्चा) के महासचिव और जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही वह 2015 में जिले की राजनीति छोड़कर प्रदेश की राजनीति में आये और प्रदेश उपाध्यक्ष बने. इसके बाद उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया गया. विधानसभा चुनाव में भजनलाल को जयपुर शहर की सांगानेर सीट से टिकट दिया गया, जिसे वह जीतने में सफल रहे. आख़िरकार पार्टी ने उन्हें विधायक दल का नया नेता चुना.
ये भी पढ़ें- BCCI ने MS Dhoni की 7 नंबर जर्सी को हमेशा के लिए किया रिटायर, गिल चाहते थे यही नंबर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.