पहली बार विधायक बने Bhajanlal Sharma होंगे Rajasthan के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी CM के नाम की भी घोषणा
Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद आखिरकार बीजेपी ने राजस्थान के नए सीएम के नाम पर मुहर लगा दी है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हो गया है. जयपुर में विधायक दल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया.
श्री @BhajanlalBjp को राजस्थान भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होगा एवं उन्नति के नये आयाम हासिल करेगा। pic.twitter.com/OKfgcMPuwl
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 12, 2023
सांगानेर से विधायक हैं भजनलाल शर्मा
राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बात करें तो वह सांगानेर से विधायक हैं. वह लंबे समय से संगठन में काम कर रहे हैं. इससे पहले शर्मा प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत थे. इस बार बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया. बता दें कि राज्य की सांगानेर हमेशा से बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. जहां नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया.
VIDEO | "The legislature party meeting of the Rajasthan BJP was held today. Former Rajasthan CM Vasundhara Raje has proposed the name of Bhajanlal Sharma as the leader of legislative party, which was agreed upon unanimously," says Union Minister @rajnathsingh at a press… pic.twitter.com/fxM2Kymkw0
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के लिए Kohinoor से कम नहीं थे युवराज, देखें उनके खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां
डिप्टी सीएम के नाम का भी हुआ ऐलान
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के अलावा दो डिप्टी सीएम के नाम पर भी मुहर लगी है. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद का कारोबार सौंपा गया है जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे. बता दें कि राज्य की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए. जहां बीजेपी 115 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करने में सफल रही है. वहीं कांग्रेस 69 सीट ही जीत सकी. बाकी बची करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.