पहली बार विधायक बने Bhajanlal Sharma होंगे Rajasthan के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी CM के नाम की भी घोषणा

0

Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद आखिरकार बीजेपी ने राजस्थान के नए सीएम के नाम पर मुहर लगा दी है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हो गया है. जयपुर में विधायक दल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया.

सांगानेर से विधायक हैं भजनलाल शर्मा

राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बात करें तो वह सांगानेर से विधायक हैं. वह लंबे समय से संगठन में काम कर रहे हैं. इससे पहले शर्मा प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत थे. इस बार बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया. बता दें कि राज्य की सांगानेर हमेशा से बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. जहां नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें-  Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के लिए Kohinoor से कम नहीं थे युवराज, देखें उनके खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां

डिप्टी सीएम के नाम का भी हुआ ऐलान

राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के अलावा दो डिप्टी सीएम के नाम पर भी मुहर लगी है. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद का कारोबार सौंपा गया है जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे. बता दें कि राज्य की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए. जहां बीजेपी 115 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करने में सफल रही है. वहीं कांग्रेस 69 सीट ही जीत सकी. बाकी बची करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.