राजस्थान के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

 Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बुधवार को जान से मारने की धमकी मिली । पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आगे की जांच से पता चला कि धमकी भरा कॉल सेंट्रल जेल के भीतर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत सजा काट रहे एक कैदी द्वारा किया गया था। दोषी कैदी पर लगे आरोपों के साथ, जेल के भीतर मोबाइल फोन के चल रहे उपयोग पर एक महत्वपूर्ण सवाल उठता है। जेल प्रशासन की ओर से तलाशी अभियान को लेकर लगातार दावों के बावजूद मोबाइल फोन के इस्तेमाल की समस्या बरकरार है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुधवार को मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । जानकारी के मुताबिक यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके दी गई है । इसके बाद पुलिस ने कॉल लोकेशन का पता लगाया और जांच शुरू की। जांच के बाद जेल प्रशासन के दो वार्डन को निलंबित कर दिया गया है । धमकी भरे कॉल के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों मुकेश, राकेश और चेतन को भी गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर में आज होगा ये बड़ा कार्यक्रम, गर्भगृह पहुंचे सभी 131 वैदिक, पढ़ें पूरी ख़बर

एक आरोपी है मानसिक रूप से परेशान है

आमेर पुलिस थाना इलाके से पॉक्सो मामले में गिरफ्तार एक संदिग्ध मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम का इस्तेमाल कर धमकी भरा कॉल करने का जिम्मेदार था । पिछले 5 साल से जयपुर सेंट्रल जेल में कैद आरोपी ने धमकी देने के लिए धोखाधड़ी के आरोप का सामना कर रहे एक अन्य कैदी से मोबाइल फोन प्राप्त किया। खबरों के मुताबिक उसमे से एक आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.