Bhai Dooj 2023: हिंदू धर्म और पंचांग के अनुसार, भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है.
भाई-बहन का त्यौहार
भाई दूज का यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को बताता है. भाई दूज के त्योहार पर भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. और दोनों भाई-बहन मिलकर ऐसे त्योहारों को बहुत खुशी से मनाते हैं. इस बार हर कोई असमंजस में है कि भाई दूज का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा. भाई दूज की असली तिथि क्या है और शुभ मुहूर्त क्या है.
ये भी पढ़ें- Virender Sehwag और Diana Edulji का नाम ICC Hall Of Fame में शामिल, इस लंकाई खिलाड़ी को भी मिला ये सम्मान
भाई दूज तिथि शुभ मुहूर्त
कार्तिक मास की शुक्ल तिथि 14 नवंबर 2023 को दोपहर 2:36 बजे से शुरू होगी और यह 15 नवंबर 2023 को दोपहर 1:45 बजे समाप्त होगी. भाई-बहन का यह पवित्र त्योहार उड़िया तिथि के अनुसार 15 नवंबर यानी बुधवार को मनाया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस त्योहार को राहुकाल छोड़कर किसी भी समय मना सकती हैं. जी हां, बहन अपने भाई को राहुकाल के अलावा किसी भी समय तिलक कर सकती है. लेकिन अगर बेहद शुभ समय की बात करें तो वह सुबह 6:44 से 9:24 तक रहेगा. भाई दूज के दिन राहुकाल की बात करें तो यह दोपहर 12:03 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 फिल्म के दौरान सिनेमाघरों में पटाखे फोड़े जाने से मची अफरा-तफरी, Salman Khan ने जताई चिंता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.